
किशनगंज,15फरवरी (Udaipur Kiran) । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन गौतम कुमार ने शनिवार को सदर थाने में कांडों की समीक्षा की।
करीब तीन घंटे तक केस की समीक्षा की गई।जिसमें बारी बारी से कांडों की समीक्षा की गई। एसडीपीओ ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।
इसको लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की बात कही।समीक्षा बैठक में केस का रिव्यु किया गया। जिसमें कुछ केस लंबित पाया गया। इस पर एसडीपीओ वन ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय मे केसों का निष्पादन करें।एसडीपीओ ने कहा कि केसों के निष्पादन को लेकर 75 दिनों का समय निर्धारित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह
