Bihar

एसडीओ ने किया सारण बांध का निरीक्षण, अफसरों को दिए दिशा-निर्देश

पटना, 23 मई (Udaipur Kiran) । बाढ़

से पूर्व तैयारियों को लेकर सदर एसडीओ अनिल कुमार योगदान के दूसरे दिन सारण बांध,

स्लुइस गेट और गंड क नदी से जुड़ने वाली बांध का निरीक्षण किया। इस क्रम में अनुमंडल

पदाधिकारी ने डुमरिया घाट से बंगरा घाट तक बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा संबंधित

पदाधिकारी के साथ की गई।

इस दौरान डुमरिया घाट डाउन सटीम,सल्लेपुर छरकी टन्डसपुर छरकी,

सारण तटबंध होते हुए बी एस एफ जमींदारी बांध, सत्तर घाट, महारानी बांध, बंगराघाट पुल

बैकुंठपुर समेत सभी स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ़ नियंत्रण संबंधी सभी मुद्दों

यथा सीपेज को चिन्हित कर मरम्मती कार्य, सुभेद्य क्षेत्र की मरम्मती, सभी चिन्हित संवेदनशील

स्थलों पर जीओ बैग की व्यवस्था, डुमरिया एवं बंगरा पुल के सभी स्पेन से जल निकासी की

सुचारू रूप से व्यवस्था आदि के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी

के साथबाढ़

नियंत्रण प्रमंडल कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, कार्यपालक अभियंता आरसीडी प्रमंडल

एवं सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि गनदी में जलस्तर बढ़ने के साथ

इस क्षेत्र में पड़ने वाले पानी के दबाव आदि की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इसको लेकर

कुछ निर्देश भी मौके पर दिया है।

यहां यह उल्लेखनीय

है कि बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एसडीओ विभिन्न बांधों

आदि का निरीक्षण कर हालात पर नजर बनाए रखने क निर्देश सीओ व बीडीओ को दिया।, ताकि समय

रहते प्रशासन सतर्क रहें और आवश्यक तैयारी पूरी की जा सके जिससे जानमाल का नुकसान नहीं

हो।

—————

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra

Most Popular

To Top