Haryana

पलवल :अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम की दुकानदारों को  चेतावनी,हाेंगे चालान

Palwal: SDM gives strict warning to shopkeepers against encroachment, challan will be deducted if encroachment is not removed on its own

पलवल, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल के होडल उपमंडल के बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायतों के बाद एसडीएम रणबीर सिंह लोहान ने गुरुवार काे नगर परिषद कर्मचारियों के साथ बाजार पहुंचकर दौरा कर दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। उन्होंने इस दौरान मौके पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण न हटाने पर जुर्माना किया जाए। उन्होंने दुकानदारों से स्पष्ट कहा कि वे स्वयं ही सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटा लें और दोबारा से बाजार में अतिक्रमण न करें। अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपमंडल प्रशासन द्वारा सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीएम रणबीर सिंह लोहान ने पैदल दौरा किया।

उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को लेकर राजीव गांधी चौक से लेकर बाबू जगजीवन राम चौक तक बाजार की सफाई व्यवस्था और बाजार में दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया। जिन दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण किया हुआ था, उसे हटाया। एसडीएम सिंह ने दुकानदारों को कहा कि अभी उन्हें प्यार से समझाया जा रहा है कि वह दुकानों के बाहर सामान आदि रखकर अतिक्रमण न करें। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह को भी बाजार में अतिक्रमण की प्रतिदिन जांच करने और आदेश देते हुए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शहर के पुराने जीटी रोड स्थित बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लगभग 60 फुट चौडे रोड को मात्र 10-15 फुट छोड़ा है। इसके अलावा गांधी बाजार में 30 से 35 फुट चौडे रास्ते पर अतिक्रमण कर मात्र 7 से 8 फुट छोड़ा हुआ है। इसके अलावा पुन्हाना मोड़, महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय से चौधरी चरण सिंह चौक, बाबू जगजीवन राम चौक, राजीव गांधी चौक से बाबू जगजीवन राम चौक तक दुकानदारों ने रास्तों में अतिक्रमण किया हुआ हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top