Bihar

नालंदा में डायरिया प्रभावित क्षेत्रों का एसडीएम ने लिया जायजा

प्रभावित क्षेत्र की जायजा लेते एसडी एम

बिहारशरीफ, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बीते एक सप्ताह से जिले के रहुईप्रखंडअंतर्गत उतराता गांव में दर्जनों लोग डायरिया से ग्रसित हो गए जिसमें दो बच्ची की मौत होने पर नालंदा के एसडी एम ने शनिवार को डायरिया ग्रसित क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेते हुए मेडिकल आफीसरों को कड़ी चेतावनी दी है।

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्हें बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे किया गया है।वर्तमान में दो डायरिया प्रभावित को बेहतर चिकित्सा के लिए जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।जिसका इलाज गंभीरता से किया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बातचीत के क्रम में बताया कि डायरिया का मुख्य कारण दूषित जल है ।इस मौके पर एसडीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व्यापक पैमाने पर किया जाए ,साथ ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यापक रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद सहित स्वास्थ विभाग ,नगर निगम, पीएचईडी आदि विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top