Uttrakhand

मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाये जाने पर एसडीएम ने किया सीज 

कुलसारी में दवा की दुकान का निरीक्षण करते हुए।

गोपेश्वर, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के थराली विकास खंड के कुलसारी में उप जिलाधिकारी थराली के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम की ओर से गुप्ता क्लिनिक एंड मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें मेडिकल स्टोर की ओर से विक्रय की जा रही दवाइयां का लाइसेंस तथा इंवार्ड और एक्सपायरी ड्रग रजिस्टर चेक किया गया, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गई। इसके बाद मेडिकल स्टोर को सीज कर मेडिकल स्टोर की चाबी तथा लाइसेंस तथा आवश्यक दस्तावेज मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज सीएचसी थराली को अग्रिम आदेश तक सौंप दी गई है। इस मौके पर उप जिला अधिकारी थराली कमलेश मेहता, राजस्व उप निरीक्षक कुलसारी रोबिट सिद्दीकी, सीएचसी थराली चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव सिंह, महिला उप निरीक्षक थाना थराली सुधा बिष्ट आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top