Uttar Pradesh

फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही पर एसडीएम सदर ने लेखपाल को किया निलंबित

फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही पर एसडीएम सदर ने लेखपाल को किया निलंबित।

मीरजापुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरकारी कार्यों में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने गुरुवार को छानबे ब्लॉक के नीबी गहरवार क्षेत्र के लेखपाल अशोक पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रगति न होने के कारण यह कार्रवाई की गई। साथ ही, लेखपाल पर सरकारी भूमि के संरक्षण में लापरवाही और शासकीय कार्यों में उदासीनता बरतने के गंभीर आरोप थे। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह की चूक करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हाल ही में बरकछा कला क्षेत्र का निरीक्षण किया था, जहां उन्हें कई खामियां देखने को मिलीं। इसके बाद प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। यह कदम जिले में सरकारी कार्यों की गुणवत्ता सुधारने और कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top