Uttar Pradesh

पेठा-मिठाई फ़ैक्टरी पर एसडीएम का छापा, 13 घरेलू सिलेंडर बरामद

बरामद घरेलू गैस सिलेंडर

गाजियाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसडीएम लोनी के नेतृत्व में शुक्रवार को तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत पेठा मिठाई बनाने वाले संस्थान पर छापेमारी की गई। जिसमें पेठा मिठाई बनाने के व्यवसायिक कार्य में घरेलू गैस सिलेन्डर का अवैध प्रयोग होना पाया गया। इस दौरान मौके से 09 भरे हुए एवं 04 खाली सिलेन्डर बरामद किये गये हैं।

एसडीएम निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि घरेलू गैस सिल्डेर के व्यवसायिक कार्य में घरेलू गैस सिलेण्डर की शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आनन्द प्रभु सिंह ने अपनी टीम के साथ नहर रोड बेहटा स्थित एक मकान में छापा मारा। इस दौरान पूछताछ पर जानकारी पमिली कि श्नवल सिंह प निवासी डी-5 अमर कॉलोनी दिल्ली अपने भाई राकेश के मकान में अवैध धनार्जन के लिए बिना वैध कागजात के घरेलू गैस सिलेन्डरों की खरीद फरोख्त कर उनका व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयोग कर रहा है। जिसके संबंध में उनके विरूद्ध आवश्यकत वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत थाना लोनी बार्डर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।

इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी निखिल चक्रवर्ती कहा कि तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत घरेलू गैस सिलेन्डरों का व्यवसायिक प्रयोग नहीं होने दिया जायेगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top