
जींद, 2 मई (Udaipur Kiran) । बारिश के बाद एसडीएम फील्ड में उतरे और अनाज मंडियों में पहुंच बारिश से भीगी फसल का निरीक्षण किया। सफीदों व पिल्लूखेड़ा की नई अनाज मंडियों का एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया और गेहूं उठान प्रक्रिया से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में पहुंच कर स्वयं गेहूं की ढेरियों की नमी जांची और आढतियों व खरीद एजेंसियों को विशेष हिदायत दी कि बरसात के मौसम को देखते हुए तिरपाल व अन्य जरूरी चीजों का प्रबंध रखें ताकि सुखे व साफ-सुथरे गेंहू का भंडारण किया जा सके।
एसडीएम ने पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में रूके हुए बरसाती पानी की मौके पर ही निकासी व साफ.-सफाई करवाई और खरीद एजेंसियों व आढतियों को कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए निर्धारित मात्रा में तीरपाल व अन्य प्रकार का प्रबंध करें ताकि गेंहू को बरसातीे पानी से भिगने से बचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों की फसल की खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से और तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को यह भी निर्देशित किया कि मंडियों से खरीदे गए गेहूं को शीघ्र उठवाने की व्यवस्था की जाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने आढ़तियों और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए और सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, बारदाना, पानी, शौचालय और सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी फसल को साफ.-सुथरा और मापदंडों के अनुरूप मंडी में लेकर आएं ताकि उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य समय पर मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार किसानों की फसल खरीद के 48 घंटे के भीतर भुगतान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। आदेशों की पालना की जाए। इस मौके पर सफीदों मार्केट कमेटी सचिव अनिल कुमार, पिल्लूखेड़ा मार्केट कमेटी के सचिव देवी राम शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
