Bihar

फारबिसगंज अनुमंडल में सार्वजनिक झंडोत्तोलन को लेकर एसडीएम ने की बैठक

अररिया फोटो:एसडीएम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते

अररिया, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में गणतंत दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसडीओ ने तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए 24 जनवरी से पहले काली मेला ग्राउंड मुख्य झंडोत्तोलन स्थल की साफ सफाई समय से पहले कर लिए जाने का निर्देश दी। कहा कि झांकी के साथ साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। वहीं झंडोत्तोलन के अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा परेड किया जाएगा।

पुलिस बल परेड में शामिल होंगे। जबकि एमपीएस के बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा। इससे पहले मुख्य झंडोत्तोलन स्थल में परेड का रिहर्सल किया जाएगा। बैठक में महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की साफ सफाई और रंगाई की जाएगी। इसके लिए नगर परिषद को जिम्मेवारी दी गई। बैठक में 23 जनवरी से पहले महापुरुषों के प्रतिमा स्थल के आसपास अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश दिया गया। एसडीओ ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी जिम्मेदारों को इसकी तैयारी में जुट जाने का भी निर्देश दिया।

मुख्य झंडोत्तोलन स्थल सहित नगर में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव और चुना से लाइनिंग की जाएगी। 25 जनवरी को नगर के चौक चौराहे पर अवस्थित महापुरुषों कि प्रतिमा पर धूमधाम के साथ माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी कार्यालयों के प्रधान अपने अपने कर्मियों के साथ झंडोतोलन करेंगे।

मौके पर बैठक में एसडीओ के अलावा डीएसपी मुकेश कुमार साहा, अवर निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,एमओ कुणाल कुमार, एसएचओ राघवेन्द्र कुमार सिंह, सिमराहा एसएचओ प्रेम कुमार भारती, नप के सिटी मैनेजर शशि आनंद, वाहिद अंसारी,रमेश सिंह, अजीत कुमार सिंहा, राशिद जुनैद,घनश्याम कुमार साह,ओम प्रकाश सिंह, राजीव कुमार झा, शाहिद आलम, शमी अहमद सहित विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top