चुनाव में बलविंदर सिंह ने 2254 वोट लेकर की थी जीत दर्जहिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के वार्ड 29 से विजेता रहे बलविंदर सिंह को चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति मित्तल ने साेमवार काे जीत का प्रमाण पत्र दिया। बलविंदर सिंह परिणाम जारी होने के बाद सोमवार को हिसार में निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने आए थे। विजेता रहे उम्मीदवार बलविंदर सिंह को 2254 वोट मिले थे।एसडीएम ने बताया कि रविवार को हुए वार्ड के मतदान के लिए 10 बूथ स्थापित किए गए थे। इनके लिए 10 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई थी। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 5 सदस्य थे, इनमें एक पंजाबी सब्जेक्ट के टीचर की भी तैनाती थी। मतदान की प्रक्रिया के बाद काउंटिंग की प्रक्रिया एआरओ ने करवाई। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। मतदाताओं ने उत्साह और लोकतांत्रिक भावना के साथ चुनाव में भाग लिया। चुनाव में बलविंदर सिंह को 2254 वोट, इकबाल सिंह को 1194, इन्द्रजीत सिंह को 9 वोट, सुखसागर सिंह को 397, हरपाल सिंह को 267 वोट, केहर सिंह को 35, भूपिंदर कौर को 206, मंजीत सिंह को 473 व नोटा को 14 वोट प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि कुल वोट का आंकड़ा 4849 रहा। वार्ड नम्बर 29 के बूथों की अगर बात करे तो भिवानी के बवानीखेड़ा में एक, हिसार के हांसी में एक, नारनौंद के मोठ करनैल में एक, उकलाना में भी एक और हिसार सिटी में एक बूथ बनाया गया था। इसी तरह फतेहाबाद के टोहाना में 2 बूथ, भोडिया खेड़ा गांव में एक, पृथला में भी एक बूथ और जमालपुर शेखां गांव में भी एक बूथ बनाया गया था। कुल वोट प्रतिशत की बात करे तो 68.02 प्रतिशत रहा। इनमें पुरुष मतदाता 2084 जबकि महिला मतदाताओं की बात करे तो 2765 वोट पोल हुए। कुल वोट की अगर बात करे तो यह आंकड़ा इस वार्ड में 7129 वोट है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर