Uttar Pradesh

यूपी के एससीएसटी आयोग का गठन, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत अध्यक्ष

मुख्यमंत्री योगी (फाइल फोटो)

लखनऊ, 27

सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अनुसूचित जाति और

अनुसूचित जनजाति (एससीएसटी) आयोग का गठन कर दिया है। सरकार ने बाराबंकी के पूर्व

विधायक बैजनाथ रावत को एससीएसटी आयोग का अध्यक्ष बनाया है। आयोग में एक अध्यक्ष,

दो उपाध्यक्ष और 18 सदस्य बनाए गए हैं।

योगी सरकार ने

गोरखपुर के पूर्व विधायक बेचन राम और सोनभद्र के जीत सिंह खरवार को उपाध्यक्ष पद

पर नियुक्त किया है। इसके साथ हीसरकार ने एससीएसटी

आयोग में 18 सदस्य मनोनीत

किए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक सदस्यों में मेरठ के हरेंद्र जाटव, सहारनपुर के

महिपाल वाल्मीकि, बरेली के संजय सिंह, आगरा के दिनेश भारत, हमीरपुर के शिवनारायण

सोनकर, औरैया की सुश्री नीरज गौतम, लखनऊ के रमेश कुमार तूफानी, मेरठ के नरेंद्र

सिंह खजूरी, आजमगढ़ के तीजाराम, मऊ के विनय राम, गोंडा की अनिता गौतम, कानपुर के

रमेश चंद्र, भदोही के मिठाई लाल, बरेली के उमेश कठेरिया, कौशांबी के जितेंद्र

कुमार और अंबेडकर नगर की अनिता कमल शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top