Jammu & Kashmir

कठुआ में 06 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी, 34 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध

Scrutiny of nomination papers for 06 assembly seats completed in Kathua

कठुआ, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्रों की जांच की। जांच की प्रक्रिया बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ (एससी), और हीरानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आयोजित की गई।

गहन जांच के बाद वैध रूप से नामांकित पाए गए उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म में बनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा से जवान लाल, जेएंडकेपीडीपी से रोमेश चंदर वर्मा, कांग्रेस से काजल, डीपीएपी से गौरी शंकर और परवीन कुमार, सरफराज सफदर, डॉ. रामेश्वर सिंह, राकेश सिंह ठाकुर और जतिंदर सिंह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में शामिल हैं। बिलावर विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर पीडीपी से अख्तर अली, भारतीय जनता पार्टी से सतीश कुमार शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार, कांग्रेस से मनोहर लाल शर्मा शामिल हैं। इसी प्रकार बसोहली से बहुजन समाज पार्टी से पंकज कुमार, भारतीय जनता पार्टी से दर्शन कुमार, कांग्रेस से चौधरी लाल सिंह, जेके पीडीपी से योगिंदर सिंह और मोहम्मद रफीक भट्ट स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। जसरोटा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस से बलबीर सिंह, भारतीय जनता पार्टी से राजीव जसरोटिया, बसपा से रमन कुमार, जेके पीडीपी से गणेश दत्त शर्मा, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से जसविंदर सिंह, शिव सेना (यूबीटी) से राजेश कुमार और अमरीश जसरोटिया, ब्रिजेश्वर सिंह और दविंदर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार हैं। कठुआ (एससी) सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से डॉ. भारत भूषण, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस से सुभाष चंदर, जेके पीडीपी से सुदेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से संदीप मजोत्रा और खुशबू भगत स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। वहीं हीरानगर विधानसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी से बलबीर सिंह, कांग्रेस से राकेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी से विजय कुमार, जेके पीडीपी से विशाल सालगोत्रा, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से गौरव कुमार और सुरिंदर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार हैं। संवीक्षा चुनाव लड़ने वाले नामित पर्यवेक्षकों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। जारी चुनाव अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार 17 सितंबर 2024 को अपराह्न 03ः00 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। विधानसभा के आम चुनाव के तीसरे चरण में छह विधानसभा क्षेत्रों में 01 अक्टूबर को चुनाव होना है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top