CRIME

एएसईबी रोड के डंप यार्ड में छापा, स्क्रैप डीलर गिरफ्तार

एएसईबी रोड के डंप यार्ड में छापामारी में गिरफ्तार स्क्रैप डीलर की तस्वीर।

गुवाहाटी, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । भांगागढ़ थाना की एक टीम ने एएसईबी रोड स्थित डंप यार्ड पर छापा मारकर हाजो के स्क्रैप डीलर मोमिर अली (46) को गिरफ्तार किया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा आज जारी एक बयान में बताया गया है कि छापे के दौरान चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें एसी मोटर, एसी कॉपर पाइप, एंगल रिंच, लोहे का कलवर्ट, बैटरियां, एसी कवर, एल्युमिनियम बार, इलेक्ट्रिसिटी मीटर बॉक्स और इलेक्ट्रिकल वायर शामिल हैं। पुलिस ने जब्त किए गए सामान की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top