अजमेर, 9 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, अजमेर मंडल के स्काउट गाइड ने मंडल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर द्वारा ?8 से 13 दिसम्बर तक चलाए जा रहे उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में मंडल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों में स्काउट गाइड ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व स्वास्थ कर्मियों का सहयोग किया।
मंडल चिकित्सालय में स्वास्थ कर्मियों ने स्काउट गाइड की टीम को अभियान से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्काउट गाइड ने मंडल के उत्तरी क्षेत्र व दक्षिणी क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में सघन पोलियो ड्राइव चलाई, स्काउट व गाइड ने घर-घर आकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो डीप्स पिलाई, बच्चों को व परों को चिन्हित किया, व बच्चों के विवरण को रिकॉर्ड किया।
स्काउट गाइड ने रैली के माध्यम से पोलियों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाई, रैली में दो बूँद हर बार का नारा बुलंद किया। जो परिवार अपने चच्च्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाना चाहते थे उनको स्काउट गाइड ने पोलियो की दवा व इस अभियान की अहमियत समझाई, उन्हें चताया की हमारा देश पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन भारत के करीबी देशों में लगातार पोलियो के मामले बढ़ते जा रहे है, जिससे सुरक्षा के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, अतः उन्हें भी भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए अपना योगदान देना चाहिए।
अजमेर मंडल के स्काउट गाइड ने अभियान को सफल बनाने में मंडल चिकित्सालय का सहयोग किया व समाज में देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने का सन्देश दिया। स्काउट गाइड टीम का नेतृत्व स्काउट मास्टर राकेश कुमार व स्काउट मास्टर पप्पू राय ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष