अररिया 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की ओर से फारबिसगंज के प्लस टू ली अकादमी खेल मैदान में स्थित स्काउट गाइड कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय पोषण माह पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मौके पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों को पोषण के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह एक वार्षिक अभियान है जिसका उद्देश्य पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना, आहार प्रथाओं में सुधार लाना तथा बच्चों, किशोरो, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओ सहित कमजोर समूहों के बीच कुपोषण से निपटना है। 7वां राष्ट्रीय पोषण माह के मुख्य विषय एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी और एक पेड़ मां के नाम है।
उन्होंने कहा कि भारत में पोषण की स्थिति चिंताजनक है कई लोग खाद्य सुरक्षा से वंचित है और उन्हें सही पोषण नहीं मिलता है। राष्ट्रीय पोषण माह का लक्ष्य खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, सुखद आहार प्राप्त करने की संभावना सभी वर्गों के लिए बढ़ाना और पोषण संचार के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना है।पोषण की महत्ता स्वास्थ्य सेवाओं शिक्षा और आर्थिक विकास के सभी क्षेत्रों में दिखाई देती है। अच्छा पोषण मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है।
बच्चों द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह पर चित्रकला बनाया गया और इसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर स्काउट मास्टर मोहम्मद शाहिद आलम के साथ राज्य पुरस्कार स्काउट मो सब्दुल, प्रेम कुमार स्काउट अंश कुमार, मिथिलेश कुमार, विशाल कुमार, रवि कुमार, रामजानी, आदित्य गाइड सिमरन कुमारी, साक्षी कुमारी, मौसम, ज्योति, कुसुम, निशा, प्रियंका, गीता, दीपा के साथ अन्य स्काउट गाइड मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर