Uttrakhand

75वें गोल्डन जुबली राष्ट्रीय जंबूरी में नैनीताल के स्काउट-गाइड ने राेशन  किया उत्तराखंड का नाम 

75वें गोल्डन जुबली राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल नैनीताल जनपद एवं उत्तराखंड के स्काउट गाइड।

नैनीताल, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के स्काउट-गाइडों के दल ने 75वें गोल्डन जुबली राष्ट्रीय जंबूरी में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। दल को कैंप क्राफ्ट स्काउट, स्काउट स्टेट गेट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, गाइड रंगोली, स्किल ओरामा, पीजेंट शो, फैशन शो, फोक डांस, फूड प्लाजा, गाइड स्टेट गेट, गाइड कैंप क्राफ्ट, बैंड प्रदर्शन, फिजिकल डिस्प्ले, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, स्टेट एग्जीबिशन में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इस जंबूरी में भारत के लगभग 15,000 स्काउट-गाइडों के साथ ही मलेशिया, जापान, श्रीलंका, नेपाल, सऊदी अरब और बांग्लादेश सहित अन्य देशों के लगभग 100 स्काउट-गाइड भी प्रतिभाग किया। दल में नैनीताल जनपद के 9 स्काउट और 10 गाइड शामिल थे और यह बीते माह 23 जनवरी को जिला संगठन आयुक्त चंद्र लाल के नेतृत्व एवं सुशीला जोशी के मार्गदर्शन में नैनीताल से तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु के लिए रवाना हुए थे।

इस दल के लिये राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जिला स्काउट मास्टर कमलेश सती, तेज पाल सिंह गंगवार और विजय बहादुर सिंह को भी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया गया था। मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी-माध्यमिक व बेसिक, सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार व जिला सचिव आरएस जीना ने जंबूरी में जनपद के स्काउट-गाइड दल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top