Bihar

प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रही स्कार्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत, पांच घायल

दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो

पूर्वी चंपारण,20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे रक्सौल निवासी एक परिवार की स्कार्पियो गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 68 वर्षीय मीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में वाहन चालक शनि कुमार और उनकी भाभी आभा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है।

घटना छपवा-बेतिया रोड पर अमवा मन के पास हुई है।जहां स्कार्पियो वाहन रेलिंग से टकरा गया। हादसे के समय वाहन में मीरा देवी के साथ उनके परिजन सोनू साह, पूजा साह, सलोनी, शनि गुप्ता और आभा देवी मौजूद थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।

घायलों में सोनू साह, पूजा साह और सलोनी के पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। इनका इलाज रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल में चल रहा है। मृतका मीरा देवी के पुत्र बिक्की गुप्ता ने बताया कि पूरा परिवार प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था और घर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top