Uttar Pradesh

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में पलटी स्कॉर्पियो, चालक की मौत व चार घायल

दुर्घटनाग्रस्त कार

जालौन, 04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बांदा से इटावा के मंदिर दर्शन जा रहे लोगों की स्कॉर्पियो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा कुठौंद थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे में कार चालक आदर्श त्रिपाठी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दे कि, पूरा मामला शुक्रवार की शाम का है। बांदा के डालीगंज से प्रेमप्रकाश, अजय शिवहरे, सौरभ और इंद्रानगर से आदर्श त्रिपाठी इटावा स्थित मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। दोपहर एक बजे निकली कार शाम चार बजे एक्सप्रेसवे के 220 किलोमीटर पर पहुंची। अचानक कार का पिछला टायर फट गया। इससे चालक आदर्श त्रिपाठी कार पर नियंत्रण नहीं रख सके। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। राहगीरों ने डायल 112 पर सूचना दी।

एक्सप्रेसवे की एम्बुलेंस सेवा से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने आदर्श त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top