नैनीताल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । तल्लीताल थाने पुलिस ने निजी दोपहिया वाहन स्कूटी को बाइक टैक्सी के रूप में वाणिज्यिक उपयोग करने पर स्कूटी स्वामी पर कार्रवाई की है। पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है।
नगर के तल्लीताल थाने के प्रभारी रमेश बोहरा ने कार्रवाई करते हुए स्वल्पी बाजपेयी पुत्र विमल कुमार बाजपेयी, जाे सत्यम विहार, आवास विकास-1 कल्याणपुर, कानपुर नगर (उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, को स्कूटी संख्या यूके 18आर-8044 का वाणिज्यिक उपयोग करते हुए पकड़ा और उसके पास वैध कागजात न पाये जाने पर स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत सीज कर दिया है।
थाने के प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक ने पूछताछ करने पर बताया कि वह स्कूटी को वाहन स्वामी उमेद अली पुत्र अहमद अली, निवासी वार्ड नंबर 7 आदर्श नगर सुल्तानपुर पट्टी काशीपुर ऊधम सिंह से 500 रुपये में किराए पर लाया था।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह