हरिद्वार, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्कूटी चोरी की ई-एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर मंगलौर पुलिस ने स्कूटी चोर को गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद कर ली।
कोतवाली मंगलौर पर शुक्रवार को ई-एफआईआर के माध्यम से वादी रोहित पुत्र महेंद्र कुमार, निवासी 10/2 माेहल्ला, कायस्थान, मंगलौर, जनपद हरिद्वार ने स्कूटी एक्टिवा संख्या UK08AF-6330 चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
मंगलौर पुलिस के उपनिरीक्षक गजपाल राम ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसी टीवी कैमरे के फूटेज चेक करते हुए सघन चेकिंग अभियान चला कर ई-एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे में भीतर आरोपित आमिर(22 वर्ष) पुत्र सलीम निवासी लालवाड़ा, मंगलौर जिला हरिद्वार को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला