कानपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार को बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे युवक को भारी पड़ गया। कान में इयरफोन लगाने की वजह से आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने को नहीं समझ सका और सड़क पर गिर गया। सिर में अधिक चोट लगने से डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
फजलगंज के दर्शनपुरवा निवासी 28 वर्षीय मुकुल शर्मा रामादेवी में प्राइवेट नौकरी करता था। सोमवार को वह टाटमिल से रामादेवी की ओर स्कूटी से जा रहा था। हेलमेट को स्कूटी पर रखे था और कान में इयरफोन लगाकर चल रहा था। अभी वह जीटी रोड पर सीओडी के पास काकोरी गांव पहुंचा था तभी आगे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। मुकुल की स्कूटी की रफ्तार अधिक होने के चलते स्कूटी अनियंत्रित हो गई और बायें तरफ सड़क पर जा गिरा। सिर पर अधिक चोट लगने से वह वहीं पर गिर पड़ा और राहगीरों ने फौरन नजदीक के अस्पताल कांशीराम में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी। थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह