नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके में गुरुवार देर रात स्कूटी सवार बदमाशों ने एक युवक घर के बाहर गोलीबारी की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी में स्कूटी सवार दो युवक गोलीबारी करते हुए दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस जेल में बंद बदमाशों से भी पूछताछ करेगी।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात भजनपुरा इलाके में एक युवक के घर पर गोलीबारी की सूचना पुलिस को मिली।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को चार कारतूस के खाली खोल मिले। पुलिस ने आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। इसमें पुलिस ने स्कूटी से आए दो युवकों को गोली चलाते हुए देखा। फिलहाल पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्होंने गोली क्यों और किसके कहने पर चलाई।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
