Uttrakhand

वैज्ञानिक सर प्रफुल्ल चंद्र रे की 163वीं जयंती धूमधाम से मनाई

प्रफुल्ल चंद्र रे की 163वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल रहे प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं।

नैनीताल, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय रसायन विज्ञान के जनक, महान वैज्ञानिक सर प्रफुल्ल चंद्र रे की 163वीं जयंती शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग में भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा पांडे पहले, भावना त्रिपाठी दूसरे और मोहित पांडे तीसरे स्थान पर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रिया पहले, नमृता मौलिखी दूसरे और सूरज वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। हिंदी विभाग की प्रो. चंद्रकला रावत, अंग्रेजी विभाग की डॉ. दीपिका पंत और रसायन विज्ञान के प्रो. शहराज अली ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई।

आयोजन में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, निर्मला जलाल, दीक्षा, तूबा मिर्जा, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. सुहेल जावेद, डॉ. महेश आर्या, डॉ. मनोज धौनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, आंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी आदि ने योगदान दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top