Uttrakhand

विज्ञान को व्यवस्थित बनाते हैं वैज्ञानिक नियम: प्रो. मित्तल

देहरादून, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के प्रो. संजय मित्तल ने कहा कि वैज्ञानिक नियम विज्ञान को व्यवस्थित व प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि इन्हें साबित नहीं किया जा सकता।

प्रो. संजय मित्तल मंगलवार को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में इन्कंप्रेसिबल फ्लो का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पानी व तेल जैसे तरल पदार्थों में दबाव व प्रवाह से उनके घनत्व में कोई बदलाव नहीं आता है। इसका उपयोग कम गति वाले विमानों की इंजीनियरिंग व भौतिकी समस्याओं को हल करने में किया जाता है। जैसे कि उनकी कूलिंग प्रणाली, हाइड्रोलिक सिस्टम, प्रोपेलर, रोटर ब्लेड डिजाइन और एयरोडाइनिमिक्स।

कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ने किया। कार्यशाला में एचओडी डॉ. सुधीर जोशी, डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार, डॉ. रित्विक डोबरियाल, आलोक कुमार, प्रभात सिंह और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

——————–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top