Bihar

पूर्णिया में साइंस पार्क सह तारामंडल का होगा निर्माण

स्थल निरीक्षण करते डीएम

पूर्णिया, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया जिले में साइंस पार्क सह तारामंडल के निर्माण की योजना को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उन्होंने स्वयं स्थलीय निरीक्षण भी किया।

स्थल चयन के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखा गया है। इनमें पूर्णिया शहरी क्षेत्र, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से दूरी, साथ ही बस मार्गों की उपलब्धता शामिल है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चयनित स्थल के पास सभी मूलभूत और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

निरीक्षण के दौरान कुमार ने निर्देश दिया कि बेहतर यातायात व्यवस्था और अन्य सुविधाओं से युक्त भूमि को चिह्नित कर विभाग को भेजा जाए। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से पूर्णिया और आसपास के जिलों के छात्रों को खगोल विज्ञान समझने में मदद मिलेगी और बच्चों में इस क्षेत्र के प्रति रुचि बढ़ेगी।

जिलाधिकारी ने यह भी सूचित किया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा मांगी गई जानकारियां तारामंडल निर्माण के प्रस्ताव के साथ भेज दी गई हैं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। यह परियोजना पूर्णिया के शैक्षणिक और वैज्ञानिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, जो क्षेत्र के युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top