Haryana

हरियाणा के 15 जिलाें के 23 पीएम श्री स्कूलाें में शुरू हाेगी साइंस-कामर्स स्ट्रीम

– शिक्षा निदेशालय ने नई स्ट्रीम शुरू करने की दी अप्रूवल

चंडीगढ़, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के 15 जिलों के 23 पीएम श्री स्कूलों में साइंस-कार्मस स्ट्रीम शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से नई स्ट्रीम की पढ़ाई को लेकर अप्रूवल दे दी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ही नई स्ट्रीम की पढ़ाई लागू होगी।

प्रदेशभर में 241 पीएम श्री स्कूल हैं, जिनमें पांच माध्यमिक विद्यालय और 236 वरिष्ठ विद्यालय हैं। इन स्कूलों में अब आर्ट के साथ साइंस और कार्मस की पढ़ाई की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। 15 जिलों के 23 स्कूलों में साइंस व कार्मस स्ट्रीम की शुरुआत की गई है तो बाकी स्कूलाें में विद्यार्थियों के रूझान के अनुसार नए कोर्सों का प्लान तैयार किया जा रहा है।

फतेहाबाद जिले के धनगढ़ में साइंस व कार्मस स्ट्रीम और जाखल में कार्मस की पढ़ाई होगी। इसके साथ नूंह जिले के साकार्स स्कूल में साइंस और कार्मस, गुरुग्राम के दौलाई, हिसार के बालक, उगलान व लोहारी, कैथल के पाई, करनाल के बल्ला राजपूतान व चौरा, कुरुक्षेत्र के बारना, पानीपत के रैयरकलां, रेवाड़ी के बिठवाना, सिरसा के तलवाड़ा खुर्द, सोनीपत के फरमाना व बड़ौली, यमुनानगर के मछरौली, भिवानी के मुंडलाना खुर्द, जींद के पूजकलां में कार्मस स्ट्रीम शुरू होगी।

एचकेआरएन के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का बढ़ेगा अनुबंध

प्रदेश के राजकीय स्कूलों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का अनुबंध बढ़ाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूलों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि रिपोर्ट भेजने के साथ कर्मियों की आचरण रिपोर्ट भी भेजनी होगी और यदि उनके खिलाफ कोई जांच या शिकायत लंबित है, उसकी सभी रिपोर्ट भेजी जाए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top