Chhattisgarh

बलरामपुर : भीषण गर्मी के दृष्टिगत अब 25 अप्रैल से बंद होंगी स्कूलें

बलरामपुर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है। अब राज्य के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय शालाओं में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

पूर्व में यह अवकाश एक मई से शुरू होने वाला था, लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य पर गर्मी के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है। जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा तथा पूर्व में जारी आदेश की अन्य सभी शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top