HimachalPradesh

व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में कार्य करें पाठशालाएं : केवल पठानिया

धर्मशाला, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को केवल पढ़ाई तक सीमित रखना ही शिक्षण संस्थानों का लक्ष्य नहीं होना चाहिए अपितु उनके समग्र विकास को केंद्र में रखकर संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण की दिशा में स्कूलों को कार्य करना चाहिए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेहलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र के विधायक व उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने यह उद्गार प्रकट किए।

उन्होंने कहा कि यही बच्चे आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समाज और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोई स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेगा तो कोई कृषि, विज्ञान, कला और सेवा, आदि के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देगा।

केवल ने कहा कि देश और समाज को इनकी सेवाओं का लाभ तक होगा जब विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले इन विद्यार्थियों का संपूर्ण व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए स्कूलाें को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण के लिए उनके समग्र विकास पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कार्यरत प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूली छात्रों के समग्र विकास को केंद्र में रखकर ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक अत्याधुनिक डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के माध्यम से सामान्य परिवारों से आने वाले बच्चे भी अब अत्याधुनिक शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ सकेंगे।

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए की आर्थिक सहायता

केवल पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहलू के रहने वाले सन्नी शर्मा को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 3 लाख 16 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सन्नी शर्मा लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और आने वाले दिनों में टांडा अस्पताल में उनका उपचार होना है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top