Haryana

हिसार में स्कूल चाैकीदार ने की आत्महत्या, हेडमास्टर व अन्य पर प्रताड़ना का आरोप 

पुलिस ने तीन आरोपितों पर केस दर्ज करके छानबीन

शुरू की

हिसार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव मोठसरा

के सरकारी स्कूल के चौकीदार ने स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर

ली। मरने से पहले राजेश ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें स्कूल के हेडमास्टर, अध्यापक और

चपरासी पर तंग करने के आरोप लगाए गए हैं। चौकीदार ने लिखा है कि ये स्कूल की सफाई और

बाथरूम साफ करने के लिए मजबूर करते थे जिसके चलते वह परेशान रहता था। आदमपुर पुलिस

ने शनिवार को तीन नामजद पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

आदमपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में मोठसरा निवासी

मुकेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई का नाम राजेश उर्फ पिंटू था। भाई राजेश कुमार

2008 से गांव के ही सरकारी स्कूल में एजुसेट चौकीदार के पद पर रात का चौकीदार लगा हुआ

था। सरकारी स्कूल का हेडमास्टर वजीर उसके साथ पवन मास्टर और जसवीर सिंह चपरासी जो गांव

के सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं। ये तीनों मिलकर उसके भाई राजेश कुमार उर्फ पिंटू

को प्रताड़ित करते रहते थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर और अन्य द्वारा

तंग करने की बात राजेश ने अपनी पत्नी और उसे बताई थी। भाई राजेश ने बताया था कि उसे

स्कूल की सफाई और बाथरूम साफ करने के लिए मजबूर करते है क्योंकि इन्होंने स्कूल में

सरकारी सफाई कर्मचारी नहीं रखा हुआ था।

आरोप है कि इसी प्रताड़ना के चलते राजेश ने शुक्रवार

को शाम 4 बजे सरकारी स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजेश ने मरने से अपना

एक सुसाइड नोट व अपने ही फोन से ऑडियो रिकॉर्डिंग करके स्कूल के ग्रुप में डाली थी।

पुलिस ने मृतक के भाई मुकेश के बयान पर हेडमास्टर वजीर, अध्यापक पवन व चपरासी जसवीर

सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो

पाई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top