Madhya Pradesh

टोल नाका पर स्कूल वैन और बाईक की टक्कर , 5 घायलों में 2 की हालत नाजुक

बाईक वैन में टक्कर

जबलपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पाटन में गुरुवार की दोपहर स्कूल वैन से एक तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। इस घटना में वैन में बैठे चार बच्चों को चोट आई है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जाता है कि आधार पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे छुट्टी होने के बाद घर रवाना हुए। वैन पाटन टोल नाका के पास पहुंची थी कि अचानक ही ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, जिसके चलते बाइक में सवार होकर पीछे से आ रहे दो युवक संजू मल्लाह, और राजू दोनों निवासी हरदुआ गांव सीधे वैन के पिछले हिस्से से जा टकराए। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वैन का पिछला हिस्सा और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपने साधन से घायल बच्चों को इलाज के लिए पाटन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचाया। घटना में दो बच्चे और एक बाइक सवार को अधिक चोट आई है, जिसे कि इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वैन में 12 से अधिक बच्चे बैठे हुए थे। वही एक बाइक सवार को भी सीने में चोट आई है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पाटन थाना पुलिस ने बाईक सवार और वैन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। दुर्घटना में घायल हुए बच्चों की उम्र 8 से 10 साल है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top