Haryana

फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण से स्कूली छात्र  परेशान

सुबह के समय स्कूल जा रहे बच्चे।

बोले-जाते समय आंखों में होती है जलन, सांस लेने में भी दिक्कत

फरीदाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में बढ़ते प्रदूषण से स्कूली छात्रों को भी परेशान झेलनी पड़ रही है। सुबह के वक्त स्कूल जाते हुए छात्रों के आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। छात्रों ने कहा कि सुबह स्कूल के लिए जाने पर आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होती है। कभी-कभी तो खांसी भी होने लग जाती है। स्कूल के गेट के आसपास भी काफी धूल है, जब छुट्टी होती है, उस समय घर के लिए जब निकलते हैं, तो सडक़ों पर बहुत ज्यादा धूल उड़ती है, जो आंखों में भी चली जाती है।

छात्रों ने कहा जिस तरह से पॉल्यूशन हर साल होता है, उसके लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। दीपावली के दिन पटाखे नहीं चलने चाहिए। अगर लोगों ने पटाखे चलाए, तो उससे भी पॉल्यूशन बढ़ेगा और भी ज्यादा दिक्कत होगी। वही अभिभावकों ने कहा कि पॉल्यूशन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार को और प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए सुबह जब बच्चों को स्कूल छोडऩे जाते हैं उसे समय आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होती है।

ऐसे पॉल्यूशन में तो सबसे ज्यादा छोटे बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर बहुत ज्यादा धूल उठाती है, तो प्रशासन को पानी का छिडक़ाव भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को पहले से ही इंतजाम करके रखना चाहिए। पॉल्यूशन न बढ़े, क्योंकि बच्चों के इम्यूनिटी इतनी स्ट्रॉन्ग बड़ों के मुकाबले नहीं होती, तो वह इस पॉल्यूशन को झेल पाए। इसलिए सरकारों पर शासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top