Madhya Pradesh

विद्यालयीन छात्र छात्राएं कड़ी मेहनत कर अपने भविष्य को सँवारेंः मंत्री निर्मला भूरिया 

केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया साइकिल प्रदान करते हुए

झाबुआ, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रोटला में स्कूल प्रशासन द्वारा केबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, छात्र-छात्राए एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। मंत्री ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में छात्रों को कड़ी मेहनत कर अपने भविष्य को सँवारने हेतु प्रयास करने की बात कही।

महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रोटला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री द्वारा विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं को विद्यालय आने के लिए साइकिल प्रदान की गई। आयोजित कार्यक्रम में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रोटला में अध्ययनरत 150 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई, जबकि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खरडू बड़ी में 112 विद्यार्थी लाभन्वित हुए। इसी तरह शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पारा में 140 शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पारा में 99 शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कलमोड़ा में 69 विद्यार्थियों को साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।

साइकिल वितरण के उपरांत छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की ओर से आपको साइकिलें प्रदान की जा रही है। आपके भविष्य के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु मध्यप्रदेश सरकार तत्पर है। आपको कड़ी मेहनत कर अपने भविष्य को सँवारने हेतु प्रयास करना चाहिए, क्योंकि आपके द्वारा किए गए इन्हीं प्रयासो के माध्यम से अपने जीवन को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूलों के प्राचार्य, छात्र-छात्राए एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top