Chhattisgarh

धमतरी : वार्षिकोत्सव में स्कूली विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

दौड़ में भाग लेने वाले स्कूली विद्यार्थी दौड़ते हुए।

धमतरी, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव में दो जनवरी से जारी तीन दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक, और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा का चार जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।

उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनोज साक्षी सदस्य जिला पंचायत सदस्य धमतरी थे। अध्यक्षता आर के देवांगन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव ने की। विशिष्ट अतिथि अमर सिंह पटेल, लीलंबर सिंह साहू, यशकरन पटेल पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, प्रेमांशु प्रजापति विधायक प्रतिनिधि, सुरेश कोर्राम,अरविंद यादव थे। 100 मीटर दौड़ का फीता काटकर उदघाटन किया गया। सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल भावना से खेलने की नसीहत दी गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के सभी व्याख्याता एनसी सोम, यूके नाग, केएल साहू, एसके नेताम, एमएन साहू, एकता अडील सहित स्टाफ और एनएसएस, स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं मौजूद रहे। सांस्कृतिक प्रभारी एसके नेताम ने बताया विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिवर्ष विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जाती है। बच्चों को सुविधा के लिहाज से चार दलों शक्ति, साहस, शौर्य और सामर्थ्य में विभक्त किया गया है। सभी दल के लिए दल नायक और दल संयोजक भी बना कर जिम्मेदारी दी गई है। विद्यार्थियों के लिए विशेष आकर्षक पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है। चार जनवरी को रंग रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top