धमतरी, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । संकुल केंद्र देमार में आठ जुलाई को बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कबड्डी, लंबी कूद, गोला फेंक, सुई धागा त्रिटंगी दौड़ सहित अन्य खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संकुल केंद्र देमार अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला देमार, तेलीनसत्ती, अर्जुनी, परेवाडीह, शासकीय प्राथमिक शाला देमार,उन्नत शाला देमार, अर्जुनी, परेवाडीह एवं तेलीनसत्ती के विद्यार्थी खेलकूद के प्रतिभागी रहे। संकुल प्राचार्य देवनाथ साहू एवं संकुल समन्वयक ज्ञानेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि शाला प्रबंधन विकास समिति, पालकों व शिक्षकों के प्रस्ताव अनुरूप संकुल केंद्र देमार में बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विलुप्त होते हुए खेलकूद को नई पढ़ी के बीच जिंदा रखने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अंगेश्वर साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देमार, उपसरपंच संजय साहू, प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेंद्र चौरे दिनेश कुंभकार, पंच गणेश साहू, गोपालपुरी गोस्वामी ने इस आयोजन की प्रशंसा की।
पीटीआई प्रखर श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार के बालक एवं बालिकाओं के बीच कबड्डी मैच कराया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में दिनेश साहू विधायक प्रतिनिधि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देमार, रघुवीर रामटेके ग्राम सुरक्षा समिति अध्यक्ष, डा प्रेम नारायण साहू,नरोत्तम लाल, चंद्रहास यादव की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। आयोजन के दौरान संकुल केंद्र देमार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन प्रभात सिन्हा एवं धनसिंह नेताम ने किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा