WORLD

अमेरिका में जसवंत सिंह खालड़ा के नाम पर होगा स्कूल का नाम

खालड़ा के नाम पर खुलने खाले स्कूल की जानकारी देते नैनदीप सिंह

वाशिंगटन, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । अमेरिका में सेंट्रल यूनिफाइड ने नए प्राथमिक विद्यालय का नाम पंजाब के प्रसिद्ध मानव अधिकार कार्यकर्ता जसंवत खालड़ा के नाम पर रखने की मंजूरी प्रदान कर दी है। मंगलवार की रात हुई बैठक में बोर्ड ने निर्णय लिया कि शील्ड्स और ब्रॉली में स्थित विद्यालय का नाम अब जसवंत सिंह खालड़ा प्राथमिक विद्यालय रखा जाएगा।

जसवंत सिंह खालड़ा इन दिनों इसलिए चर्चा में है कि उनके जीवन पर आधारित पंजाबी फिल्म बनी है। स्कूल का नाम खालड़ा के नाम पर रखने के बारे में भी पंजाबी फिल्म अभिनेता दलजीत दोासांझ ने जानकारी साझा की। दलजीत ने इस संबंध में अमेरिका में हुए निर्णय को लेकर कुछ वीडियो तथा फोटोग्राफ भी साझा किए हैं। बैठक में सर्वसम्मति से मतदान के बाद यह निर्णय लिया गया। सिर्फ एक सदस्य ने मतदान में भाग नहीं लिया। बोर्ड के अध्यक्ष नैनदीप सिंह ने कहा कि खालड़ा सेंट्रल वैली में पंजाबी समुदाय के लिए एक प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि खालड़ा की बेटी फ्रेस्नो स्टेट गई थीं और उनका परिवार इस क्षेत्र में रहता है। सिंह ने कहा कि यह सिख पंजाबी समुदाय के लिए मार्टिन लूथर किंग जूनियर जैसा है।

एक व्यक्ति जो सरकारी उत्पीड़ने के खिलाफ लड़ रहा था और अंतत: उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी। सिंह ने कहा कि खालड़ा आतंकवाद के दौर में एक बैंक के निदेशक थे, लेकिन जल्द ही मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में अपने काम के लिए विश्व स्तर पर जाने जाने लगे। 1995 में अपनी हत्या से कुछ समय पहले दिए गए अपने अंतिम भाषण में उन्होंने उन अवैध हत्याओं पर चर्चा की, जिनका उन्होंने पता लगाया था। पंजाब में आतंकवाद के दौर में हुए कथित फर्जी एनकांउटरों के बारे में खालड़ा ने अपनी जानकारियां अमेरिका, कनाडा तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर साझा की। नैनदीप सिंह ने कहा कि यह स्कूल समुदाय के परिवारों को किसी से जुड़ने का मौका देगा। बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि यह देश का पहला पब्लिक स्कूल है जिसका नाम सिख वंश के किसी व्यक्ति के नाम पर रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top