Bihar

बिहार दिवस पर स्कूली बच्चो ने निकाली प्रभात फेरी

प्रभातफेरी में भाग लेते स्कूली छात्राएं
प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाते डीएम

पूर्वी चंपारण,22 मार्च (Udaipur Kiran) ।बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को मोतिहारी समाहरणालय से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।

प्रभात फेरी को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, मोतिहारी नगम निगम के उप महापौर सहित बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य उपस्थित थे।मौके पर जिलाधिकारी ने प्रभात फेरी में भाग लेने वाले सभी बच्चों सहित जिला वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बिहार के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top