Bihar

छठ व दीपावली पर सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर स्कूली बच्चो ने प्रस्तुत की झांकी

झांकी प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे

पूर्वी चंपारण,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बरियरिया कन्या में शनिवार को सुरक्षित शनिवार के मौके पर छठ एवं दीवाली को लेकर बच्चों के बीच सुरक्षा एवं प्रदूषण पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कई सुंदर झांकी भी प्रस्तुत किया। छठ पूजा के समय बरती जानेवाली विशेष सावधानी को ले कर छात्रों के बीच अनेक उदाहरण प्रस्तुत किये गए।प्रधानाध्यापक बालकिशुन राम ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार आज अभिभावकों के साथ बैठक कर विशेष रूप से पठन पाठन में उनके सहयोग एवं बेहतर कार्य करने हेतु सुझाव लिए गए।शिक्षक रोहन पांडेय ने बताया कि अब हल्की हल्की ठंड बढ़ने के कारण स्वेटर पहन कर आने पर ध्यान देने,बेहतर पढाई के लिए स्वस्थ होना और उसके लिए स्वच्छता होना जरूर बताया गया।साथ ही दीपावली पर वायु और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण रखने के लिए पटाखो से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

उपस्थित शिक्षकों में रीता कुमारी, झांकी के निदेशक अजय कुमार शर्मा, कुमारी उर्मिला कुमारी, सईद आलम, रिम्पी कुमारी, सुधीर कुमार, सबीना खातून, नीतू कुमारी, सहित छठ पूजा झांकी में उपस्थित छात्र छत्राओं में अनुजा ,मानवी, शीतल, प्रिया, परिप्रिया, छोटी, अमृता, कुमकुम, शिल्पा, पलक,गौतम सहित अनेक बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top