धर्मशाला, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तपोवन विधान सभा में जारी 14वीं विधान सभा के सप्तम सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही देखने के लिए वीरवार को चंबा जिला के भटियात निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र तपोवन पंहुचे। इस दौरान स्कूल के छात्र–छात्राओं ने तपोवन विधान सभा में विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की। इन स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी, राजकीय उत्कृष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला हटली जिल चम्बा के छात्र छात्राएं शामिल थे।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि तपोवन विधान सभा अब राष्ट्रीय ई– विधान असैम्बली (नेवा) बन गई है। अब हमारी विधान सभा राष्ट्र पटल पर है और हमारे सदन की कार्यावाही कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तथा गुजरात से लेकर गुवाहाटी तक कहीं भी देखी जा सकती है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि हरित एवं डिजिटल पहल हेतु इस तरह की सुव्यवस्था सदन के अन्दर की गई है।
पठानिया ने कहा कि यह ऐसी प्रणाली है जिससे कार्य में तीव्रता तथा दक्षता आएगी वहीं पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें आशा है कि सभी स्कूली बच्चे यहाँ से अच्छी यादें अपने साथ ले जाएँगे तथा अपने नेता के कर्तव्य तथा कारगुजारी से भी वाफिक होंगे। पठानियां ने कहा आज का बालक का नेता है उन्हे ही भविष्य की योजनाओं को अंगीकृत करना है, राष्ट्र एवं लोकतन्त्र की मजबूती के लिए कार्य करना है।
पठानिया ने कहा कि शिमला विधान सभा में 12 जून, 2023 को बाल सत्र का आयोजन किया गया था और वे तपोवन विधान सभा में भी इस तरह के आयोजन की योजना बना रहे हैं ताकि यहां के बच्चे भी विधान सभा की कार्य प्रणाली तथा क्रिया–कलापों को अच्छी तरह से समझ सकें तथा भविष्य में अपनी जिम्मेवारियों का एहसास कर सकें। विधान सभा अध्यक्ष ने सभी छात्र–छात्राओं को अपनी ओर से उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया