जयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अजमेर रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने सड़क पार कर मंदिर जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस बस और उसके चालक की तलाश में जुटी है। इसके लिए पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार सुंदर नगर मुदरामपुरा निवासी 77 वर्षीय सुंदर लाल मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे पैदल ही रोशन मोटर्स बालाजी पेट्रोल पम्प के पास से मंदिर जा रहे थे। सड़क क्रास करने के दौरान एक स्कूल बस ने सुंदर लाल को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran)