गोरखपुर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परास्नातक स्तर के विभिन्न विषयों के कुल एक्कतीस मेधावियों को कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा स्वामी शिवानन्द मेमोरियल छात्रवृत्ति, शान्ति तिवारी मेमोरियल छात्रवृत्ति, पं. हरिहर प्रसाद दुबे मेमोरियल छात्रवृत्ति के लिए क्रमशः छह हजार, 14 हजार पांच साै एवं 16 हजार रुपये का चेक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह छात्रवृत्ति सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के पीजी टॉपर्स को प्रदान की गई।
समाजशास्त्र और बायोटेक्नोलाजी के टॉपर्स को भी मिलेगी फेलोशिप
विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में किए गए एमओयू (समझौता ज्ञापन) के आधार पर आगामी सत्र से समाजशास्त्र और बायोटेक्नोलाजी के परास्नातक विषय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रवेश एवं पिछली कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रभाशंकर पाण्डेय मेमोरियल छात्रवृत्ति परास्नातक समाजशास्त्र विषय के टॉपर्स और पुष्पा दूबे मेमोरियल छात्रवृत्ति बायोटेक्नोलाजी विषय के परास्नातक टॉपर्स को प्रदान की जायेगी। इसके साथ द मेरियन फाउंडेशन फेलोशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत बीए, बीकॉम एवं बीएससी की नव प्रवेशी छात्राओं को प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर फेलोशिप प्रदान की जायेगी। इसके लिए द मेरियन फाउंडेशन का विश्वविद्यालय के साथ एमओयू हो चुका है। यह फाउंडेशन विश्वविद्यालय की महिला बास्केटबॉल को भी वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश