– पूर्व सांसद लल्लू सिंह व महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने लगाई जनचौपाल
अयोध्या, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। नगर पंचायत कुमारगंज के रतापुर, गढ़ौली, खांडसा पूरे बली, पूरा उर्फ सुमेरपुर, पाकड़पुर में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने जनचौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनगरी के विकास में पौराणिता तथा आध्यात्मिकता का भी समावेश किया गया है। सरकार ने श्रद्धालुओं व पयर्टकों के सुविधा के लिए चौड़ी सड़कें, रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का निर्माण किया है।
उन्होंने बताया कि योजनाओं की श्रृखलाओं से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आई है। डबल इंजन की सरकार में महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकों का सम्मान हुआ है किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। युवाओं को नए अवसर मिले है। मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, परशुराम पांडे, संतोष पांडे, ज्ञान प्रकाश ओझा, रंजीत पांडे मौजूद रहे।
महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा-परसवा में चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के साथ सर्वांगीण विकास की पटकथा लिखी गयी। समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित करके उनकी जरुरतों को पूरा किया गया। सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रति सरकार संकल्पित है। सरकार ने शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में कई कार्य किये है। गरीबों, मजदूरों व किसानों को समृद्ध करने हेतु सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं दी है। मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय