Haryana

जींद : पेयजल सप्लाई की स्कीम ग्राम पंचायतों को की जाएगी हस्तांतरित, बढेगी जनभागीदारी

कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए।

जींद, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता है। यह बात पीआरआई सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर सोमवार को संबोधित करते हुए कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार ने कही। यह आयाेजन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा दालमवाला में आयोजित किया गया।

इस मौके पर ग्राम पंचायत शाहपुर, र्इंटल कलां, लोहचब, रामराये, बराह कलां, बराह खुर्द, कर्मगढ, रधाना व सिवाय के सरपंचों ने पेयजल सें संबंधित समस्याओं को कार्यकारी अभियंता के सामने रखा। कार्यकारी अभियंता एवं नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि जींद जिले में विभाग द्वारा कनाल बेस व ट्यूबवेल से गांवो में पेयजल की सप्लाई की जा रही है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए समय-समय पर पेयजल की जांच करवाई जाती है। उन्होंने प्रतिभागियों से फील्ड में आ रही समस्याओं, ग्रामीणों द्वारा पेयजल को लेकर की जा रही मांगों, शिकायतों व प्रशिक्षण शिविर के विषय में फीडबैक लिया और सरपंचों को आश्वासन दिया कि गांव में पेयजल की कोई समस्या नही रहेगी। जहां पेयजल के लिए जलघर की आवश्यकता होगी। वहां पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर जलघर का निर्माण करवाया जाएगा।

उपमंडल अभियंता रणवीर सिंह ने कहा कि जल्द ही विभाग द्वारा पेयजल से संबंधित स्कीम पंचायतों को हस्तांतरित कर पंचायत की भागिदारी बढाई जाएगी। इसके बाद पंचायतें पेयजल आपूर्ति, उसके रखरखाव व प्रबंधन का कार्य अपने स्तर पर करेगी। इसके लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति ग्राम पंचायत का भरपूर सहयोग करेगी। इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि ग्राम सीवरेज समिति और अधिक मजबूत बनाया जाएगाा। जिसके लिए इस कमेटी में स्वयं सहायता समूह की एक-एक महिला को शामिल किया जा रहा है जिन्हें रोजगार भी मिलेगा।इस मौके पर खंड समन्वयक दिनेश मलिक, कुशल शर्मा व सोमलता सैनी ने सरपंच, पंच, पंचायत सचिव व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पेयजल जांच का प्रशिक्षण दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top