WORLD

गाजा में दिखा तबाही का मंजर, बचावकर्मियों को मिले 60 से अधिक शव

इजराइली सेना के टैंक

गाजा, 13 जुलाई (हि.

स.)। गाजा शहर

में करीब

एक सप्ताह

तक चले

भीषण हमले

के बाद

इजराइली सेना

को हमास

के प्रतिरोध

के बाद

कुछ भागों

से वापस

लौट आई।

बचावकर्मियों ने कहा कि हमले

में दर्जनों

लोग मारे

गए और

फलस्तीनी क्षेत्र

के सबसे

बड़े शहरी

क्षेत्र में

कई मकान

ढह गए

और सड़कें

नष्ट हो

गईं।

गाजा नागरिक आपात

कालीन सेवा

ने कहा

कि पिछले

सप्ताह तेल

अल-हवा

के क्षेत्र

और गाजा

शहर में

साबरा से

इजरायली सेना

के हाथों

मारे गए

फलस्तीनियों के लगभग 60 शव मिले।

निवासियों एवं बचाव दलों ने

कहा कि

कुछ क्षेत्रों

से टैंक

वापस चले

गए हैं,

लेकिन इजराइली

स्नाइपर्स और टैंकों ने कुछ

भूमि पर

नियंत्रण करना

जारी रखा

है। बचाव

दलों ने

निवासियों को फिलहाल वापस नहीं

लौटने को

कहा है।

इजराइल की सेना

ने शुक्रवार

को कहा

कि लेबनान

सीमा पर

संघर्ष में

उसका एक

सैनिक मारा

गया। सेना

ने यह

नहीं बताया

कि सैनिक

की मौत

कैसे हुई,

लेकिन इजराइल

के हारेत्ज

समाचार पत्र

ने कहा

है कि

ड्रोन हमले

में सार्जेंट

मारा गया

है। ईरान

समर्थित हिजबुल्लाह

समूह और

इजरायल के

बीच नौ

महीने से

संघर्ष जारी

है।

समाप्त

(Udaipur Kiran) / Ajeet Tiwari / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top