HimachalPradesh

चार चार अस्पतालों में आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन की ‘स्कैन और शेयर’ सेवा शीघ्र होगी आरंभ

नाहन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने जानकारी दी कि आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन के अंतर्गत जिला के —सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सिविल अस्पताल ददाहू, सिविल अस्पताल राजगढ़, और सिविल अस्पताल सराहां में ‘स्कैन और शेयर’ सेवा शुरू होने जा रही है।

इस नई सेवा के माध्यम से मरीजों को पर्ची काउंटर की लंबी लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। अब मरीज अपने मोबाइल फोन पर पीएचआर ऐप का उपयोग कर क्यूआर कोड स्कैन करके ओपीडी पर्ची तैयार कर सकेंगे। इस प्रक्रिया से न केवल सुविधा बढ़ेगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।

डॉ. अजय पाठक ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर मरीज को काउंटर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। यदि मरीज के फोन में पहले से आभा आईडी या पीएचआर ऐप है, तो वह इससे लॉग इन कर सकते हैं। अन्यथा उन्हें पीएचआर ऐप डाउनलोड कर आभा आईडी बनानी होगी। इसके बाद मरीज को अपनी सहमति देनी होगी और अस्पताल के साथ अपनी प्रोफाइल साझा करनी होगी।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत मरीज के पीएचआर ऐप पर एक टोकन नंबर जनरेट होगा, जो काउंटर स्क्रीन पर भी दिखाई देगा। इसके बाद ओपीडी पर्ची तैयार की जाएगी और मरीज को संबंधित विभाग की ओपीडी में भेज दिया जाएगा।

डॉ. पाठक ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपना आभा कार्ड, जिसे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता भी कहा जाता है, बनवाएं। यह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड है, जिसे भारत सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top