निर्माण कार्य में लापरवाही व धांधली के विरोध में मदद का सांकेतिक धरना
हिसार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनता के खून पसीने की गहरी कमाई को सरकार अधिकारियों, ठेकेदारों से मिलीभगत करके विकास के नाम पर लूटने में लगी हुई है। करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाओं को शुरू किया जाता है, परंतु उस विकास के नाम पर मनमर्जी और धड़ल्ले से करोड़ों रूपए के घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक घोटाला है सूर्यनगर पुल व अंडरब्रिज निर्माण धांधली जो कि पिछले सात वर्षों से बन रहा है और जब दो अंडरब्रिजों को किसी तरह से 50 प्रतिशत निर्माण हुआ है, उसको देखकर यह साफ हो जाता है कि इन अंडरब्रिजों के निर्माण में कितनी लापरवाही बरती गई है।
यह कहना है हर शनिवार को सूर्य नगर पुल निर्माण के निर्माण में सांकेतिक धरना दे रहे मदद संस्था के अध्यक्ष संजीव भोजराज का। शनिवार को भी उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यकत्र्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ सूर्य नगर पुल के पास सांकेतिक धरना लगाया, जिसे बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद न तो स्थानीय प्रदेश सरकार के कानों पर जूं रेंगी और न ही केन्द्र सरकार ही इस दिशा में कोई दखल कर रही है। आज के धरने के साथ ही मदद संस्था की ओर से इस मामले के विरोधस्वरूप प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा स्थानीय विधायक के पुतले भी लगाए गए हैं।
उनका कहना है कि नीचे से लेकर ऊपर तक सभी इस तरह के प्रोजेक्टों के लिए जिम्मेवार है, जिससे आम जनमानस को परेशानी तो ही रही है, इस निर्माण में बरती जा रही लापरवाही से आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों के लिए यह पुल व अंडरब्रिज जी का जंजाल ही नहीं, बल्कि मौत का जंजाल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मदद संस्था इस पुल व अंडरब्रिज के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही, धांधली का कड़ा विरोध करती है जब तक इस निर्माण में बरती जा रही लापरवाही की जांच के लिए सरकार कदम नहीं उठाती और दोषियों को सज़ा नहीं दिलाती तब तक मदद संस्था शहर के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करती रहेगी। धरने पर बाबा कृष्ण सिंह गुरूद्वारा झिड़ी, जसमेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह, सतबीर खान, अजय कुमार, कापा सिंह दलाल, संजीव सरोटा, सर्बजीत सिंह सिमरन आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज शर्मा