BUSINESS

एससी वेंचर्स-किया डॉट एआई ने समावेशी, सुलभ वीआर, एआर और एआई अनुभवों को फिर से साझा करने के लिए ‘आकाशावर्स’ लॉन्च किया

‘आकाशवर्स’ लॉन्च करते सीईओ संजीव मेहता और अन्य अधिकारी

नई दिल्ली, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्‍टैंडर्ड चार्टर्ड की इनोवेशन, फिनटेक निवेश और वेंचर ब्रांच एससी वेंचर्स ने गुरुवार को डिजिटल समाधान प्रदाता कंपनी किया डॉट एआई के साथ मनोरंजन, सामाजिक, ई-कॉमर्स और लाइफस्टाइल हब ‘आकाशावर्स’ को लॉन्‍च किया। एससी वेंचर्स और किया डॉट एआई का संयुक्‍त उद्यम ‘आकाशावर्स’ लोगों को टेक्नोलॉजी के जरिए ऑफलाइन का अहसास ऑनलाइन वेब3 के माध्‍यम से कराएगी।

एससी वेंचर्स और किया डॉट एआई ने नई दिल्‍ली के होटल इंपीरियल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने स्‍टार्टअप ‘आकाशावर्स’ के कार्यान्वयन संबंधी एक समझौता पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत आकाशावर्स इंटरेक्टिव डिजिटल वातावरण की खोज करने के साथ-साथ लोगों को ई-कॉमर्स और धार्मिक पर्यटन से जुड़ने के तरीके को बदलने के साथ ऑनलाइन माध्‍यम से ऑफलाइन का अनुभव भी कराएगा। इस समझौते पर स्‍टैंडर्ड चार्टर्ड के हेराल्‍ड एल्टेवेट और किया डॉट इन के सह-संस्थापक, एमडी और सीईओ राजेश मिरजानकर और आकाशावर्स के संस्थापक और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मेहता ने किया। इस संयुक्‍त उद्यम में स्‍टैंडर्ड चार्टर्ड और किया डॉट एआई का 50-50 फीसदी हिस्‍सेदारी और भागेदारी होगी।

आकाशावर्स के संस्थापक और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मेहता ने कहा, आकाशावर्स का उद्देश्य लोगों के जुड़ने और उन जगहों और सेवाओं से बातचीत करने के तरीके को बदलना है, जो पहले उनकी पहुंच से बाहर थे। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल इसकी शुरुआत माता वैष्‍णो देवी का गुफा के माध्‍यम से लोगों को लाइव दर्शन करवाने की है, जिसका ऑनलाइन माध्‍यम से दर्शन का अनुभव लोग ऑफलाइन से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारा यह हब जुड़ाव और बातचीत को बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं को समृद्ध डिजिटल वातावरण में खुद को डुबोने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन है।

किया डॉट इन के सह-संस्थापक, एमडी और सीईओ राजेश मिरजानकर ने इस अवसर पर कहा कि यह प्‍लेटफॉर्म वास्तविक और आभासी दुनिया को जोड़ता है। मिरजानकर ने कहा कि एससी वेंचर्स के साथ यह सहयोग समुदायों को सशक्त बनाने और प्रभावशाली डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने के हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि एससी वेंचर्स और किया डॉट एआई का स्‍टार्टअप आकाशावर्स लोगों को टेक्‍नोलॉजी के जरिए पुराने धार्मिक स्‍थानों से लेकर और नए उत्‍पादों का बेहतर अनुभव मुहैया कराएगा।

उल्‍लेखनीय है कि एससी वेंचर्स स्टैंडर्ड चार्टर्ड के लिए एक मंच और उत्प्रेरक है, जो नवाचार को बढ़ावा देने, विघटनकारी वित्तीय प्रौद्योगिकी में निवेश करने और वैकल्पिक वित्तीय प्रौद्योगिकी की खोज करता है। आकाशावर्स के संस्थापक और सीईओ संजीव मेहता ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के प्रबंध निदेशक और दक्षिण एशिया के लिए कॉर्पोरेट, वाणिज्यिक और संस्थागत बैंकिंग के लिए लेन-देन बैंकिंग बिक्री के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के बाद इसकी शुरुआत की है। वहीं, किया डॉट एआई वैश्विक स्तर पर वित्तीय संस्थानों और सरकारों की सेवा करने वाले सबसे नवीन डिजिटल समाधान प्रदाताओं में से एक प्रौद्योगिकी कंपनी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top