हिसार, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । भीम आर्मी जिला महासचिव अमित जाटव के साथ बस स्टेंड चौकी के चार पुलिस कर्मियाें द्वारा थर्ड डिग्री टार्चर करने के मामले में असंतुष्ट पीड़ित की शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जिला के एसपी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
पीड़ित अमित जाटव ने सोमवार को बताया कि उनके साथ इस वर्ष 23 सितंबर की रात्रि बस स्टैंड चौकी हिसार के चार पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार कर थर्ड डिग्री टार्चर किया था। इस मामले में 42 दिन बाद सिटी थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन पीड़ित की शिकायत को नजरअंदाज कर जांच अधिकारी महेंद्र ने जानबूझकर आरोपीगण को फायदा पहुंचाने के लिए बयानों के अनुसार धाराएं न लगाकर तथा दो पुलिसकर्मीयों का नाम एफआईआर में नहीं जोड़कर केस को कमजोर कर दिया था। डीएसपी, एसपी और आईजी को गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। तब पीड़ित अमित जाटव ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को इनकी शिकायत भेजी थी, जिस पर आयोग ने एसपी को तलब कर सात दिनों में जवाब मांगा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर