Sports

एसबीएसएस स्कूल बिलारी ने जीती विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता

आरएसडी एकेडमी में दो दिवसीय प्रथम विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता के समापन पर खुशी जताते खिलाडी

मुरादाबाद, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित आरएसडी एकेडमी में दो दिवसीय विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। इसमें मंडल के बीस से अधिक स्कूलों के लगभग तीन साै खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एसबीएसएस स्कूल बिलारी ने विंटर कप प्रतियोगिता जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्रेशर्स कैटिगरी में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अजय शर्मा एवं डॉ गरिमा शर्मा द्वारा किया गया व समापन मुख्य अतिथि आरएसडी एकेडमी के डायरेक्टर डॉ विनोद कुमार व डॉ जी कुमार द्वारा खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एसबीएस स्कूल, दूसरे स्थान पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल व तीसरे स्थान पर समर वैली स्कूल और चौथे स्थान पर एसएल एजुकेशन स्कूल की टीम रही है।

मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता हर वर्ष आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित होती हैं, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी प्रतिभाग करने आते है। खिलाड़ियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग का अवसर मिलता रहना चाहिए।

निर्णायक मंडल में केशव थापा, अर्जुन थापा, सुमित शर्मा, पीयूष शर्मा, शशांक कुमार, शिव त्यागी, अभिषेक चौहान, रोहित कुमार, रायन सागर, शिप्रा सिंह आदि रहे। इस अवसर पर आरएसडी के आलोक कुमार, संजय मेहरोत्रा, मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top