Madhya Pradesh

एसबीआई का साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान, साइबर अपराध की रोकथाम के लिए निकाले जागरुकता रथ 

एसबीआई का साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान
साइबर अपराध की रोकथाम के लिए निकाले जागरुकता रथ

भोपाल, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साइबर धोखाधड़ी के लगातार बढ़ रहे मामलाें और जालसाजाें के फ्राड से आम लोगों काे बचाने के उद्देश्य से एसबीआई द्वारा आज से अगले दो माह तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एक गहन मंडल स्तरीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार काे भाेपाल स्थित एसबीआई के स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर मेंआयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त भोपाल हरीनारायण चारी मिश्रा सहित पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल, मुख्य महाप्रबंधक बैंकिंग लोकपाल शिव कुमार बोस, महाप्रबंधक कुंदन ज्योति एवं महाप्रबंधक सुरेंद्र शुभकांत कानूनगो उपस्थित थे। यहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर रथ भी निकाला गया। इस रथ को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी और अन्य अधिकारियों ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भाेपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने भी साइबर जागरूकता पर अपनी बात रखी।

पुलिस आयुक्त हरि नारायणचारी मिश्रा ने लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा की हमें मोबाइल का उचित उपयोग सतर्क रहते हुए करना चाहिए और अन्य किसी प्रलोभन या दबाव में आकर ऐसा कोई भी कार्य नही करना चाहिए जिससे वित्तीय हानि उठानी पड़े। कमिश्नर मिश्रा ने एसबीआई द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में स्टेट बैंक का विशेष योगदान है और वह अपने सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा सजक रहता है। साइबर सुरक्षा के प्रति नुक्कड़ नाटक, सेमिनार और पब्लिक मीटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का जो अभियान प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है, उससे निश्चित रूप से वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम में काफी मदद मिलेगी।

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा ने कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए कहा कि जालसाज आम लाेगाें की अज्ञानता और भोलेपन का फायदा उठाकर उन्हें अपने जाल में फंसा रहे हैं, जिसमें अंततः ग्राहक और बैंक दोनों को वित्तीय नुकसान हो रहा है। केवल भोपाल मंडल में चालू वित्तीय वर्ष में ही अनाधिकृत लेनदेन से संबंधित शिकायतों के लगभग 35,000 मामले सामने आए हैं। इस संबंध में साइबर सुरक्षा उपायों के बारे में आम जनता को शिक्षित करना अनिवार्य हो गया है। एसबीआई प्रत्येक भारतीय का बैंक होने के नाते हमारे देश के वित्तीय क्षेत्र में एक प्रमुख हितधारक है और इसी संदर्भ में साइबर सुरक्षा जागरूकता पैदा करने में इसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उम्मीद है इस जागरूकता अभियान से हमारे ग्राहकों के साथ-साथ आम जनता में भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी अश्विनी कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उपमहाप्रबंधक‌ जुल्फिकार खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top