BUSINESS

एसबीआई ने लोन की दरों में 0.25 फीसदी कटौती की, कर्ज होंगे सस्ते

स्टेैट बैंक के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोमवार को अपने लोन पर ब्‍याज की दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के बाद मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों के लिए ऋण सस्ता हो जाएगा। संशोधित दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी।

स्‍टेट बैंक की वेबसाइट पर अपडेट की गई दरों की जानकारी के अनुसार इस कटौती के बाद एसबीआई की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 0.25 फीसदी की कमी के साथ 8.25 फीसदी हो जाएगा। एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को भी 25 आधार अंकों (0.25 फीसदी) घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है। स्‍टेट बैंक की संशोधित दरें 15 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी।

एसबीआई की लोन की दर पर यह कटौती रिजर्व बैंक की नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद की गई है। स्‍टेट बैंक की यह कटौती पिछले हफ्ते आरबीआई द्वारा लगातार दूसरी बार प्रमुख नीतिगत दर में 25 आधार अंकों की कटौती के जवाब में की गई है, ताकि अमेरिका द्वारा पारस्परिक टैरिफ के खतरे का सामना कर रहे विकास को समर्थन दिया जा सके।

उल्‍लेखनीय है कि एसबीआई ने इसके अलावा जमा दरों में 10-25 आधार अंकों की कटौती की है, जो 15 अप्रैल से प्रभावी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top